रायपुर गुढ़ियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी दवा टिटनेस रेबीज के इंजेक्शन को शासकीय कर्मचारी फार्मासिस्ट ने एक निजी मेडिकल स्टोर में बिक्री करने हेतु गलत ढंग से रखा था जिसमें जांच के बाद फार्मासिस्ट निरज वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह एक भ्रष्टाचार का पकरंण है इसलिये फार्मासिस्ट एवं मेडिकल स्टोर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारंण अधिनियम के तहत पुलिस में FIR दर्ज होना आवश्यक है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 मार्च को मध्य प्रदेश में थी। राहुल उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद नजदीकी जिले शाजापुर में खुली जीप पर सवार होकर निकल रहे थे। तभी रोड किनारे खड़े BJP कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे संबंधित वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि नारे सुनकर राहुल गांधी जीप से नीचे उतरे और BJP कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आगे बढ़े। कुछ कार्यकर्ता राहुल को आलू देते हैं और सोना निकालने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। राहुल उनसे आलू लेकर हाथ मिलाते हैं और फिर वापस जीप की ओर चले जाते हैं। इस घटना से राहुल गांधी का 2017 में दिया बयान फिर सुर्खियों में है। ‘आलू से सोना’ वाले जुमले की शुरुआत कहां से हुई? 15 नवंबर 2017 को BJP IT सेल के इंचार्ज अमित मालवीय अपने एक्स (तब ट्विटर) अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हैं। वीडियो में राहुल ये कहते सुने जा सकते हैं कि, ‘ऐसी मशीन लगाऊंगा कि इस साइड से आलू घुसेगा, उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसे का।’ इस वीडियो के ...
Comments