Skip to main content

मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के कार्यालय जलालगढ़ मैं कैंडल जलाकर पुष्प अर्पित की!




संवाददाता :-इन्देश्वरी परिहार

 पूर्णिया बिहार जिले के जिले के जलालगढ़ कार्यालय में दिनांक 14.02.25 को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा पुलवामा दिवस के मौके पर 40 वीर शहीद को पुष्प अपिॅत कर केंडील जलाकर श्रध्दांजलि दी गई जिसमे संगठन के धीरज कुमार प्रदेश सचिव बिहार आरटीआईप्रकोष्ठ, मुकेश कुमार प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ,मिथलेश कुमार प्रखंडअध्यक्ष,प्रवीण कुमार प्रशासनिक प्रकोष्ठ,अमीत कुमार चौधरी ,एवं तमाम संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments