बरहरा/पूर्णिया /जिले के बरहरा प्रखंड के ठाड़ी पंचायत के बालु टोला ग्राम गाँव में बुधवार की रात शिक्षक सुबोध सिंह की स्व0 माता सती देवी की श्राद्ध कर्म मनाई गई। कार्यक्रम उनके आवास बालु टोला ग्राम पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में आयोजित की गई। मौके पर दिवंगत माता के पुत्र सुबोध सिंह, दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष लाल मोहन सिंह व प्रभास सिंह के अलावा अन्य परिजन सहित समाजसेवी , प्रबुद्धजनों ने स्व0 शांति देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की गई। मौके पर पशुपालन एवं मत्स्य पूर्व मंत्री सह वर्तमान कसवा विधायक मो अफाक आलम एवं रुपोली विधायक शंकर सिंह, कांग्रेस जिला महासचिव चंदन कुमार उर्फ राजू सिंह, समाजसेवी कसवा विधायक के भाई मो सालिक, के नगर विधायक प्रतिनिधि इन्देश्वरी परिहार उर्फ डा अशोक कुमार घोरदौल पंचायत के पूर्व मुखिया मो ऐयूब, वार्ड सदस्य इमरान, समिति पति मोहम्मद तबरेज पूर्व मंत्री जी के साथ थे। मंत्री अफाक साहब ने कहा की माता पिता से बड़ा धन कोई नहीं होता है। साथ ही स्व० माता के शोक सभा में 4 घंटे रुके ही रह गए साथ में इसके पूर्व मेयर पति प्रताप सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर संतोष यादव, पूर्व सरपंच नागेश्वर मेहता, पूर्णिया जिला जदयू अध्यक्ष प्रकाश मंडल, समाजसेवी रवि रंजन सिंह, निरंजन सिंह, बबलू सिंह, पत्रकार रिंकू यादव, कांग्रेस नेता रंजन सिंह, सुनील सिंह आदि जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों ने स्व0 सति देवी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की।
MENU - मेनूबार
MENU - मेनूबार
rashtriyatahalka.online is a hindi news website. read the all types news like corruption, political, sports, health, government plans, entertainment etc. website URL - rashtriyatahalk.online राष्ट्रीय तहलका डॉट ऑनलाइन
Comments