संतकबीर या अम्बेडकर के सिद्धांत में चलने वाले बुद्धीमान व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने पर ही भारत विकसित देश बनेगा क्योंकि छुआछूत, जात-पात, ऊंच-नीच, झाड़फूंक एवं तंत्र-मंत्र वाले बकवास धर्मों को मानने वाले नेता बड़े वाले महामूर्ख होते हैं, ये मूर्ख नेता देश को महंगाई एवं दारू से बर्बाद करते हैं तथा देश की जनता को दारू के माध्यम से अपराध बढ़ाकर परेशान भी करते हैं। भारत के बढ़ते अपराध एवं प्रदूषण से परेशान होकर हर वर्ष लाखों की संख्या में करोड़पति भारत छोड़ने को मजबूर हैं। वर्तमान में भारत की जनता महंगाई एवं दारू के कारण बर्बाद हो रही है। जनता की बर्बादी से देश विकसित नहीं हो सकता।

Comments